दो दर्जन से अधिक डाक्टर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में देगे सेवाये

Uncategorized

dr rjni srinफर्रखाबाद: आने वाले शुक्रवार को शहर में आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविर में व दवा वितरण में जिले के दो दर्जन से अधिक चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाए देगे| इसके लिए अभी तैयारी की गयी है|
भाजपा नेत्री व समाज सेवी डॉ रजनी सरीन के लोहाई रोड स्थित आवास पर बुलाई गयी प्रेस वार्ता में उन्होंने शिविर से सम्बन्धित विभिन्य बिन्दुओ पर चर्चा की| कार्यक्रम की सयोजक श्रीमती सरीन ने कहा की इस बार शिविर में और अधिक सुबिधाओ से युक्त होगा| सधवाडा चौकी साध समाज में आयोजित होने बाले शिविर में निशुल्क पैथोलाजी टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी के साथ साथ भोजन की भी व्यवस्था की गयी है|
शिविर में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मरीजो को देखा जायेगा| श्रीमती सरीन ने कहा की जनपद के सभी प्रमुख चिकित्सक मरीजो के मुफ्त इलाज के लिए अपना योगदान कर रहे है| उन्होंने बताया की पर्चा शिविर वाले दिन ही सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा|
इस दौरान राकेश साध, चनकेश साध, उदय कुमार, डॉ गगन कैंडी आदि लोग भी मौजूद रहे|