फिर लीजिए डीपीएड और सीटीई का प्रशिक्षण

Uncategorized

EDUCATIONफर्रुखाबाद: युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने खेलकूद में रुचि रखने वाले युवाओं को शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण (डीपीएड) करने का मौका फिर मुहैया कराया है। वहीं युवतियों को अब मासूमों को पढ़ाने का भी प्रशिक्षण सीटीई के जरिए दिया जाएगा। यह दोनों पाठ्यक्रम पिछले सात साल से बंद चल रहे थे, जिन्हें इसी सत्र से शुरू किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने दो वर्षीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम डीपीएड को शुरू कराने के लिए राज्यपाल से अनुमति ली है। यह प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2014-15 से ही शुरू होना है। शासन के सचिव एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) को भेजे निर्देश में कहा है कि यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से 50 प्रतिशत अंक लेकर स्नातक परीक्षा पास करने वाले युवाओं को इसमें मौका मिलेगा। आरक्षित वर्ग को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। साथ ही इसकी आयु सीमा 35 वर्ष है। ऐसे ही आरक्षित वर्ग को पांच साल का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे ही टीचर्स सार्टिफिकेट सीटी (नर्सरी) का दो वर्षीय कोर्स भी इसी शैक्षिक सत्र से शुरू होगा। यह प्रशिक्षण केवल महिलाओं के लिए है और इसके लिए इलाहाबाद एवं आगरा के ही प्रशिक्षण संस्थानों को मान्य किया गया है। महिला अभ्यर्थियों पर शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य सेवा शर्ते डीपीएड जैसी ही हैं। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने यह निर्देश नियामक परीक्षा प्राधिकारी इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव को भेजा है, ताकि दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए समय सारिणी जारी की जा सकें।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]