फर्रुखाबाद: छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन करने वाले छात्रों को 10 नवंबर तक त्रुटि सुधार का मौका है। संशोधन कराने वाले छात्रों को संशोधित प्रारूप अगले सात दिन में संबंधित संस्थानों में जमा कराने होंगे। छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों ने अगर आवेदन पत्र के प्रिंट आउट जमा नहीं कराए, तो वे छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निकल जाने के बाद संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। छात्र आवेदन करते समय मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर त्रुटि सुधार कर रहे हैं। पिछले वर्ष हजारों छात्र छोटी-छोटी गलतियों के कारण छात्रवृत्ति से वंचित रह गए थे, इसलिए शासन स्तर से पहली बार ये सुविधा दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ललित यादव ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपना नाम, पिता का नाम, खाता संख्या आदि जांच लें। इनमे त्रुटि होने के कारण छात्रों को वंचित होना पड़ता है। आवेदन के प्रिंट आउट के साथ जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के अतिरिक्त पासबुक की छायाप्रति अवश्य लगाएं। ये सभी 17 नंवबर तक संस्थानों में जमा करा दें, अन्यथा विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]