वॉट्सऐप पर चोरी पकड़ी जाएगी!

Uncategorized

whatsappनई दिल्ली: अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि मैसेज पढ़कर भी ‘मैसेज नहीं देखा’ का बहाना अब पकड़ा जाएगा। कई ऐसे लोग हैं जो वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते तो हैं, लेकिन उसे स्वीकारते नहीं। खासकर मैसेज पढ़ने के बावजूद उसपर जवाब न देना और बाद में मैसेज न देख पाने का बहाना बनाना आम बात है। लेकिन अब वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके बाद ये रवैया चलने वाला नहीं। वॉट्सऐप के इस नए फीचर से मैसेज भेजने वाले को पता चल जाएगा कि पाने वाले ने उसे पढ़ा है या नहीं।

वॉट्सऐप में मैसेज भेजने के बाद उसके बगल में काले रंग के दो टिक मार्क दिखते हैं, जिसका मतलब है कि आपका मैसेज पाने वाले के फोन पर पहुंच गया है। लेकिन इससे ये नहीं पता चलता कि उसने मैसेज पढ़ा भी है या नहीं।

लेकिन अब ये आसानी से पता लग जाएगा कि मैसेज पढ़ा गया है या नहीं क्योंकि मैसेज के पढ़े जाते ही उसके बगल में लगे काले टिक मार्क नीले रंग में बदल जाएंगे। यानी मैसेज भेजने वाले को पता चल जाएगा कि उसका मैसेज पढ़ लिया गया है या नहीं। हालांकि इस फीचर की सुविधा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जो अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को अपडेट करेंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]