फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक सहित चालक व हेल्पर को पुलिस ने दबोचा

Uncategorized

trakफर्रुखाबाद: बुधवार को एक ट्रांसपोर्ट पर सामान लादने के लिए गये ट्रक चालक को ट्रांसपोर्ट मालिक के पकड़ लिया| उसके पास से तमाम फर्जी कागजात भी बरामद हुये| चालक, ट्रक पर फर्जी नम्बर लगा कर माल उड़ाने की फ़िराक में था| मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी चालक व हेल्पर को दबोच लिया |
शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई स्थित न्यू गाँधी ट्रांसफोर्ट पर उसके मालिक सुनील कुमार बैठे थे| तभी ट्रक चालक सुरेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र मुकेश विश्वकर्मा निवासी रऊजा गाजीपुर ने आकर कहा कि कोई सामान हो तो वह उसे लेकर जा सकता है| जिस पर ट्रांसफोर्ट मालिक ने चालक से उसके ट्रक के कागजात मगाये| चालक ने कागजात कीपूरी लाकर फाइल देदी| तभी ट्रासपोर्ट मालिक ने ट्रक पर पड़ा नम्बर देखा| ट्रक पर यूपी 61 यच 0269 पड़ा था| शंका कोने पर सुनील ने ट्रक का नम्बर खुरच कर देखा| तो यूपी 50यफ 3064 निकला| एक ट्रक पर दो नम्बर मिलने की खबर लगते ही मौके पर भीड़ लग गयी|
ट्रांसफोर्ट मालिक सुनील कुमार ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कई फर्जी चालक लाईसेंस भी बरामद हुये| कई फर्जी बिल्टी भी मिली| सूचना होने पर पंहुची स्वाट टीम ने ट्रक चालक सुरेश कुमार व हेल्पर को ट्रक सहित दबोच लिया| जिनसे पूंछताछ की जा रही है|