डेस्क: ग्लोबल स्तर पर कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और खुदरा व्यापारियों की ओर से मांग सुस्त रहने से सोने में गिरावट जारी रही। सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। औद्योगिक और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने के कारण चांदी भी 200 रुपये गिरकर 36,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
घरेलू बाजार में सोने की अठग्रामी गिन्नी का भाव 100 रुपये घटकर 23,700 रुपये रहा। चांदी सिक्के के भाव हजार रुपये लुढ़क कर लिवाली 60,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली 61,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद बंद करने के फैसले के चलते ग्लोबल स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी का रुख बना हुआ है और भाव गिरकर तकरीबन चार साल के न्यूनतम स्तर पर आ गए हैं।
सिंगापुर में सोने का भाव 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,161.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 2.4 फीसदी गिरकर 15.77 डॉलर प्रति औंस पर रही। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]