एसपी क्या चीज: सिपाही ने झंडी दिखा कर रवाना कर दी यातायात रैली

Uncategorized

yatayat  uppफर्रुखाबाद: जनपद में एक माह तक चलने वाले यातायात माह का शनिवार को शुभारम्भ कर दिया गया| मजे की बात यह है की पुलिस अधीक्षक अन्दर बैठे रहे और सिपाही ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना कर दिया| जिससे पुलिस में पूरे दिन इस बात पर चर्चा चलती रही|
पुलिस लाइन फतेहगढ़ में यातायात रैली का शुभारम्भ होना था| रैली के माध्यम से सभी को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया जायेगा| सभी विधालयो में गोष्ठी, सेमिनार आदि आयोजित किये जायेगे| वही सड़को पर चलने वाले वाहन मालिको को भी यातायात के नियमो के पालन के लिए जागरूक किया जायेगा|
रैली को झंडी दिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय यादव पुलिस लाइन पंहुचे और बैठ कर बातचीत करने लगे| यातायात पुलिस के कर्मी कई बार पुलिस अधीक्षक को बुलाने गये जब वह जल्द आते नही दिखे तो यातायात पुलिस के एक सिपाही ने ही रैली को झंडी दिखाकर रवाना कर दिया| जिसके बाद विभाग में सिपाही के विषय में चर्चा का बाजार गर्म रहा| झंडी दिखाते समय यातायात प्रभारी आशीष पाण्डेय भी मौजूद थे|