सरदार पटेल के बिना महात्मा गांधी अधूरे लगते हैं: मोदी

Uncategorized

modi on patelनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी के साथ इस दौरान रक्षा व वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग भी मौजूद थे।
सभी नेताओं ने संसद भवन के नजदीक पटेल चौक पर सरदार पटेल की बड़ी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जा रहा है और इसी अवसर पर देशभर में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है।
विजय पथ पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। मोदी ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह रामकृष्ण परमहंस के बिना स्वामी विवेकानंद अधूरे लगते हैं उसी तरह महात्मा गांधी भी सरदार साहब के बिना अधूरे दिखते हैं। मोदी ने कहा कि सरदार पटेल देश के इतिहास पुरुष है और हमें इतिहास पुरुषों को अपनी विचारधारा के हिसाब से बांटना नहीं चाहिए।