8 नवम्बर को पांच साल बाद होगी जिला निगरानी समिति की बैठक

Uncategorized

Jila-Nigrani-Samitiफर्रुखाबाद: जिला निगरानी समिति की पिछली बैठक दिनांक 15/11/2011 को पांच साल पहले हुई थी इसके बाद 8/11/2014 को होगी| इस बीच निगरानी समिति के अध्यक्ष और सांसद रहे सलमान खुर्शीद सहित जिला कलेक्टरों (जो की समिति के सचिव होते है) को भी बैठक बुलाने की न तो याद रही और न जरुरत समझी गयी| “अंधा पीसे कुत्ता खाए” देशी कहावत है मगर यहाँ सटीक बैठती है|

तब समिति के सदस्यों में एक सांसद सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि अनिल मिश्र होते थे और एक एनजीओ की और से नामित सदस्यों में उन्हें निजी सहायक प्रत्युष शुक्ल की जेबी संस्था मदर टेरेसा फाउंडेशन सहित बाकी के सदस्य भी लगभग जेबी थे| सदस्यों के चयन में अब भी बहुत अंतर नहीं है मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल रही है इसलिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब हर तीसरे माह बैठक के निर्देश जारी कर दिए है| ये सदस्य कितनी निगरानी रखेंगे या फिर इनमे से कई ठेकेदारी करेंगे ये असल निगरानी रखने का मुद्दा होगा पत्रकारों और जनता के लिए|

तो 8 नवम्बर 2014 को फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में पांच साल बाद जिला निगरानी समिति की बैठक प्रस्तावित हो गयी है और बैठक के आदेश जारी कर दिए गए है| समिति के 5 गैर सरकारी सदस्यों सहित कुल 31 सदस्यों को बैठक की सूचना जिला ग्राम विकास अभिकरण द्वारा भेजी जा रही है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]