एसडीएम ने तीन सफाई कर्मियों का वेतन काटा

Uncategorized

sdm kaimganj bhagwandeenफर्रुखाबाद:(कायमगंज) एसडीएम् बीडी वर्मा ने अचानक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया इस दौरान उन्हें अस्पताल में गंदगी देख तीन सफाई कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश अधीक्षक को दिये|

अस्पतालों में गंदगी का पुराना नाता है| जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सरकारी अस्पतालों का निरिक्षण चल रहा है| एसडीएम भगवान दीन वर्मा ने अस्पताल में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मियों छोटेलाल, रमेश एवं अनिल का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश अधीक्षक को दिये। श्री वर्मा ने एक्स-रे रूम तथा अल्ट्रासाउन्ड कक्ष, दंत विभाग, इमरजेन्सी कक्ष एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया।इसी दौरान उन्होंने रेडियोलाजिस्ट संतकुमार झा के मौके पर ना होने पर उनके खिलाफ शासन को संस्तुति भेजने की बात कही|