हरियाणा में पहली बार BJP की सरकार, खट्टर बने सीएम

Uncategorized

khattarcm23चंडीगढ़: हरियाणा में आखिरकार बीजेपी की सरकार बन गई। पंचकुला में हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर की ताजपोशी हुई। मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके अलावा हरियाणा कैबिनेट में 6 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिनमें रामबिलासल शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, अनिल विज, राव नरबीर सिंह और कविता जैन के नाम शामिल हैं।
इस मौके पर NDA और BJP के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथग्रहण समारोह में पहुंचकर राज्य में पहली बीजेपी सरकार बनने पर सीएम को बधाई दी। मोदी के अलावा बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने शपथग्रहण समारोह में शिरकत की।
मनोहर लाख खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। उनका जन्म 5 तारीख को हुआ है और जन्म का महीना मई है जो साल का 5वां महीना है। मनोहर लाल खट्टर का शपथ ग्रहण समारोह भी पंचकुला के सेक्टर 5 में हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह का वक्त ग्यारह बजकर तेइस मिनट तय हुआ। अब अगर हम तेइस को जोड़ते है तो कुळ अंक 5 आता है।

खबरों के मुताबिक पहले शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला के सेक्टर 3 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होना तय हुआ था लेकिन बाद में स्थान बदलकर सेक्टर 5 कर दिया गया। इसके अलावा चंडीगढ़ की बजाय पंचकुला में शपथ ग्रहण समारोह होना भी संयोग है क्योंकि पंचकुला नाम में पंच यानि 5 आता है। इसके अलावा आज की तारीख यानि 26 अक्तूबर 14 का कुल योग 41 होता जिसका कुल योग 5 आता है।