कायमगंज के मशहूर शायर इदरीश निजामी के साथ भरतपुर में लाखो की लूट

Uncategorized

EDRIS NIJAMIफर्रुखाबाद: बीते शनिवार को शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस जा रहे शायर इदरीश निजामी के साथ बापसी में भरतपुर रेलवे स्टेशन के निकट लाखो की लूट कर ली गयी| बदमाशो ने लूट को तब अंजाम दिया जब वह ट्रेन से बापस जा रहे थे| घटना के सम्बन्ध में निजामी ने भरतपुर के जीआरपी जाँच पड़ताल में जुट गयी है | निजामी के पास से एक किलो 400 ग्राम सोने-चादी के जेवर व 1.43 लाख रुपये लूट लिये।

SD5कोतवाली कायमगंज के ग्राम रायपुर के शायर इदरीश निजामी काफी समय से राजकोट वाला बिल्डिंग चौथा माल नंबर 44 बातिलखाना मार्ग नागपाठा मुंबई में रह रहे हैं। वह अपने पुरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कायमगंज आये थे| बीते शनिवार को वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह रामनगर-बाद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नंबर बी-1 में पत्‍‌नी शाजिदा खान, पुत्र सिब्बू निजामी, अनवार व आफताब के साथ फर्रुखाबाद से मुंबई जा रहे थे। उसी दौरान जव ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पंहुची तो बदमाश ट्रेन में सवार हो गये| वही ट्रेन जब भरतपुर (राजस्थान) पंहुची दो नये उम्र के बदमाशो ने इदरीश निजामी के परिवार पर हमला बोल दिया जिसके बाद हथियारों के दम पर उनसे लाखो रुपये कीमत के जेबरात व एक लाख 43 हजार रुपये नकद की लूट कर ली| जीआरपी भरतपुर ने शहर कोतवाली व जीआरपी फर्रुखाबाद पंहुच कर घटना के सम्बन्ध में जाँच पड़ताल की एसओ जीआरपी फर्रुखाबाद मिथुन दीक्षित ने बताया घटना राजस्थान की है इस लिए इस सम्बध में जीआरपी भरत पुर ही जाँच करेगी|
रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज ना मिलने पर बापस लौटी भरतपुर जीआरपी
बदमाशो के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से ही सवार होने का अनुमान पीड़ित पक्ष लगा रहा है| क्योंकि इदरीश निजामी फर्रुखाबाद से ही ट्रेन पर बैठे थे| जाँच करने आयी जीआरपी भरतपुर सीसीटीवी की फुटेज से यह अनुमान लगाने आयी थी की लूट के समय बदमाश कंहा से चढ़े थे| लेकिन स्टेशन पर सीसीटीवी ना लगे होने के कारण बैरंग लौट गयी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]