युवा महोत्सव के मिश यूपी 2015 के लिए युवतियों ने दिये आडिशन

Uncategorized

yuva mhotavsफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के द्वारा आयोजित होने वाली मिस यूपी की प्रतियोगिता में आडीशन रविवार को प्रारम्भ कर दिए गये| जिसके चलते अन्य जनपदों से आयी महिला प्रतिभागियों ने आडीशन दिए|
शहर के स्टेट बैंक के पीछे स्थित एयर होस्टेस एकादमी में प्रतिभागियों ने आडीशन दिया| आडिशन देने के लिए कानपुर, फतेहपुर व उन्नाव के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया| जिसमे कानपुर से प्रत्यक्षा मिश्रा, फतेहपुर से रूचि अग्निहोत्री, उन्नाव से रेखा चौहान ने हिस्सा लिया|
प्रत्यक्षा मिश्रा ने कहा की वह इस प्रतियोगिता को अच्छा मानती है इससे लोगो को अपने को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है| वही रूचि अग्निहोत्री ने कहा की वह व्यूटी विद ब्रेन कांटेस्ट को अच्छा मानती है| उन्होंने कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओ में भाग लेने से फिल्म में काम करने के अच्छे अवसर मिलते है|
रेखा चौहान ने कहा की वह यूपी पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही है उन्होएँ कैटवाक का शानदार प्रदर्शन किया| उन्होंने भी फिल्म में मौका मिलने का इस आयोजन को इस अच्छा रास्ता बताया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]