डीजल से सरकारी नियंत्रण हटा, 3.37 रु दाम घटा

Uncategorized

arun-jaitley-press-conferen_18_10_2014नई दिल्‍ली:केंद्रीय कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद वित्‍ती मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों को बताया कि डीजल के मूल्‍य को बाजार से जोड़ दिया गया है। साथ ही शनिवार की मध्‍यरात्रि से डीजल की कीमत में 3 रुपए 37 पैसे की कमी की गई है।

वहीं रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए कैश ट्रांसफर बेनिफिट योजना को फिर से नए रूप में शुरू किया जाएगा। यानी रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को सीधे ही ग्राहकों के खाते में पहुंचाया जाएगा।

वहीं केंद्र सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीए-2 के एक प्रस्‍ताव को खारिज करते हुए प्राकृतिक गैस की कीमत 5.61 डॉलर तय कर दी है। यूपीए ने गैस के लिए 8.4 डॉलर कीमत तय की थी। इस फैसले को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्री के लिए धक्‍का माना जा रहा है।

कैबिनेट ने यह फैसला भी किया है कि अब से सरकारी बंगलों को स्‍मारकों में नहीं बदला जाएगा। अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट को भी मंजूरी दे दी गई है।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/national-union-cabinet-deregulates-diesel-price-207159#sthash.uvSIlVbt.dpuf