समाधान दिवस में डीएम ने लगाई टीएसआई की क्लास, सिपाही लाइन हाजिर

Uncategorized

DM9फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने समाधान दिवस में पंहुच कर शहर कोतवाली में टीएसआई को तलब कर लिया और जमकर लताड़ लगा दी| उन्होंने कहा की किसी भी कीमत पर टेम्पो सड़क पर खड़े होकर सवारी नही भरेगे| यदि यह हुआ तो कार्यवाही की जायेगी| इससे पूर्व जिलाधिकारी अपने निजी कार्य से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पंहुचे थे जंहा उन्हें अतिक्रमण व सड़क पर टेम्पो खड़ा देख सिपाही को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए|
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उन्हें आज कई वर्षो के बाद रेलबे स्टेशन फर्रुखाबाद पर अतिक्रमण नजर आया पुलिस सभी अतिक्रमण हटवा दिया| वही लापरवाही को लेकर सिपाही सागीर पर गाज गिर गयी उसे लाइन हाजिर कर दिया गया|
डीएम व पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने समाधान दिवस शहर कोतवाली पंहुच कर शिकायते सुनी| इस दौरान दो शिकायते आयी जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया| जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार जब कोतवाली जा रहे थे तो उनका काफिला लाल दरवाजे पर टेम्पो के बीच फंस गया| जिससे वह आग बबूला हो गये और उन्होंने कोतवाली पंहुच कर टीएसआई को तलब कर लिया और जमकर क्लास लगा दी| जिलाधिकारी ने कहा की सड़को पर टेम्पो वाले ही जाम लगाते है| बीच सड़क पर टेम्पो खड़ा करके सवारी भरने लगते है|
उन्होंने कहा की किसी भी कीमत पर टेम्पो सड़क पर खड़ा नही होना चाहिए| जिलाधिकारी ने कहा की यदि टेम्पो बीच में खड़ा मिले तो उनका तत्काल चालान किया जाये या जुर्माना बसूला जाये| पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने भी जिलाधिकारी के निर्देश पर सहमति व्यक्त की| इसके बाद पुलिस अधीक्षक मऊदरवाजा थाना पंहुचे और उन्होंने समाधान दिवस में हिस्सा लिया| और आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष राघवन सिंह को दिए|