हाईवे पर तीन कि मौत, परिजनों ने लगाया जाम, रोडबेज बस तोड़ी

Uncategorized

acsidentफर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद) बहन की शादी के लिए सामान खरीदने जा रहे युवक सहित तीन कि दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों ने शव रखकर फतेहगढ़ चौराहे पर जाम लगा दिया| विवाद और अधिक होने पर परिजनों ने रोडबेज बस में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी| पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया| जिसके बाद परिजन शव लेकर घर कि तरफ चल दिए| पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा करने के बाद परिजनों से शव कों पुलिस बापस ले पायी|
accianedकोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरोली वीरपुर निवासी रहमान उर्फ़ पिंकू पुत्र सम्मू अपने परिवारी आसिफ व असीम के साथ मोटरसाइकिल से मोहम्दाबाद जा रहे थे| पिंकू की बहन की कल शादी थी| जैसे ही वह इटावा बरेली हाईवे पर स्थित कारगिल पेट्रोलपम्प के निकट पंहुचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौद दिया| जिसके बाद तीनो की मौत हो गयी| पुलिस तीनो को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुची जंहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| परिजन तीनो के शवो को लेकर पोस्टमार्टम हॉउस पंहुचे| जिसके बाद परिजन फिर भडक गये और उन्होंने शव रखकर फतेहगढ़ चौराहे पर जाम लगा दिया| सूचना मिलने पर सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार, मोहम्दाबाद सीओ योगेश कुमार सिंह, कोतवाल मोहम्दाबाद एसएफ जाफरी, कोतवाल शहर राजकुमार सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ राजेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा राघवन सिंह मौके पर पंहुचे|
परिजनों से जाम खोलने की बात कही जिस पर परिजन किसी भी कीमत पर राजी नही हुए| परिजनों ने चौराहे पर स्थित पेट्रोलपंप के पास खड़ी रोडबेज बस को तोड़ दिया| जिसके बाद वह शव लेकर बापस चले गये| पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा करने के बाद शवो को सेन्ट्रल जेल चौराहे पर पकड़ पाया| जिसके बाद शव लेकर पुलिस पुन: पोस्टमार्टम हाउस पंहुची| खबर लिखे जाने के दौरान पोस्टमार्टम किये जाने की तैयारी की जा रही थी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]