दहेज कि मांग पूरी ना होने पर सिपाही की पुत्री से शादी तोड़ी!

Uncategorized

VIIR PRTAAPफर्रुखाबाद: लखीमपुर खीरी में तैनात सिपाही की पुत्री के साथ शादी तय होने के बाद वर पक्ष ने अतिरिक्त दहेज के चक्कर में शादी करने से इंकार कर दिया| जिससे बाद सिपाही ने कोतवाली में तहरीर दी है|
पड़ोसी जनपद हरदोई के कौशलपुर कालोनी निवासी सिपाही बसंत लाल इन दिनों लखीमपुर खीरी में तैनात है| उसने दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते दिनों उसने अपनी पुत्री का विवाह फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रानगर कालोनी निवासी सेवानिवृत फौजी महेंद्र नाथ के पुत्र वीर प्रताप से कि थी| विवाह तकरीवन सात लाख में तय हुआ था| गोद भरायी भी हो गयी| इसके बाद लड़का वीर प्रताप का अचानक फोन आया कि उसे दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज चाहिए| यह ना करने पर शादी करने से इंकार कर दिया| बीते दिन सिपाही अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ वर पक्ष से मिला तो उन्होंने सभी को भला बुरा कह कर भगा दिया| सिपाही ने बताया कि उसने गेस्टहाउस, हलवाई व अन्य कारीगर बुक कर दिए थे| क्योंकि विवाह 28 नबम्बर को होना था|
वर पक्ष मना करने के बाद पीड़ित सिपाही ने कोतवाली में लड़का वीरप्रताप, उसके पिता महेंद्र कुमार व माँ के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है|