फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी की प्रत्याशी डॉ अनीता यादव, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मंजूलता यादव व बसपा प्रत्याशी तहसीन सिद्दीकी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पर्चे दाखिल कर दिए| अतुल गंगवार ने भी नामांकन किया माना जा रहा कि वह तहसीन के ही साथ हैं|
सबसे पहले डॉ अनीता यादव ने जिलाधिकारी मिनिस्ती एस के समक्ष पर्चा दाखिल किया| जिला पंचायत सदस्य सौभाग्यवती राजपूत(जिलापंचायत अध्यक्ष), चंद्रमुखी कठेरिया, ग्रीश चन्द्र यादव के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जन क्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत तथा डॉ अनार सिंह यादव साथ रहे|
उसके बाद मंजुलता यादव ने नामांकन किया| जिला पंचायत सदस्य रवींद्र यादव उर्फ़ चुन्ने, दृगपाल सिंह यादव उर्फ़ बाबी, राम विलास राजपूत एवं सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव जिला मुख्यालय पहुंचे|
अन्त में तहसीन सिद्दीकी ने तमाम समर्थकों के साथ नामांकन के तीन सेट दाखिल किये| जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कटियार, ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ़ घुन्नू, अभय प्रदीप गंगवार, सरोजनी कुशवाह, निर्मला सिंह, रीता राजपूत प्रस्तावक बनीं| विधायक कुलदीप गंगवार, मनोज अग्रवाल, ताहिर सिद्दीकी आदि अनेकों समर्थक मौजूद रहे|
अभय प्रदीप गंगवार के नामांकन में जिला पंचायत सदस्य ममता चतुर्वेदी व मीनाज खां प्रइंस्तावक बने| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, कार्यवाहक प्रभारी सतीश शर्मा पुलिस व पीएसी फ़ोर्स के साथ डटे रहे|