छात्र को पीटने के आरोप में 3 शिक्षकों पर मुकदमा

Uncategorized

बाराबंकी|| उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक निजी स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ 11वीं कक्षा के एक छात्र को पीटने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने बैठने के तरीके को लेकर छात्र की पिटाई की।

पुलिस के मुताबिक यह मामला नगर कोतवाली स्थित वारिस चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कालेज का है, जहां शिक्षक प्रशांत चंदेल, रणवीर राणा और विभु शुक्ला ने शनिवार को कथित रूप से छात्र दुर्गेश कुमार को डंडों से इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

कोतवाली प्रभारी जितेंद्र गर्ग ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि छात्र के परिजनों ने शिकायत में कहा कि कक्षा में बैठने के तरीके को लेकर शिक्षकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। तीनों शिक्षकों के खिलाफ देर रात भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।