वॉशिंगटन. अमेरिकी यात्रा पर नरेंद्र मोदी की ऊर्जा और जिंदादिली से प्रभावित होकर बराक ओबामा ने भी योग आजमाने की इच्छा जाहिर की है। बीते सोमवार को व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में मोदी के साथ डिनर करने वाले ओबामा उनकी ऊर्जा और तेजी के कायल हो गए हैं। अब वह योग को अमल में लाने की सोच रहे हैं। गौरतलब है कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस में ही सबसे पहले लयबद्ध योग की शुरुआत की थी।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए आश्चर्य की बात थी कि मोदी पूरे दौरे पर उपवास पर थे। दक्षिण और मध्य एशिया की सहायक विदेश सचिव निशा देसाई ने पत्रकारों को बताया, ‘मोदी के उपवास पर होने और इस पर मीडिया में काफी मजाक बनने के बावजूद ओबामा ने मोदी की इच्छा शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम में सिर्फ गर्म पानी पर किस तरह रह रहे हैं। यह वाकई काबिलेगौर है।’
गौरतलब है कि नियमित रूप से योग करने वाले मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का आह्वान किया था। कई देशों ने उनके इस आह्वान का समर्थन भी किया था। वहीं, मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में अपने भाषण में मोदी ने शरीर के समग्र विकास के लिए योग की अहमियत का बखान किया था। उन्होंने इंटरनेशनल योग डे की बात भी दोहराई थी।