फर्रुखाबाद: मनरेगा जॉब कार्ड अब मजदूर अब अपने साथ रख सकेगा| बीडीओ महेन्द्र सिंह सोमवंशी ने कहा कि मनरेगा के जॉबकार्ड उसके धारक के पास ही रहने चाहिए। प्रधानों से ग्राम सभा में पट्टों के बारे में जानकारी मांगी गयी। इसके साथ-साथ बढ़पुर ब्लाक के 21 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाने के बाद पंचायत व्यवस्था की ABCD बतायी गयी।
49 ग्राम सभाओं वाले बढ़पुर ब्लाक में प्रथम चक्र में 28 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली थी। विभिन्न कारणों से अमेठी के प्रधान मुफीद खां शपथ नहीं ले सके थे। ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव के बाद शेष 20 ग्राम पंचायतें भी गठित हो गयी हैं।
बीडीओ ने कुटरा के विजय यादव, रेहा करनपुर के जगन्नाथ, विजाधरपुर की नीलम दुबे, गंगोली के मोतीलाल, आवाजपुर के बृजेश गौतम, हैवतपुर गढि़या की अनीता, देवरामपुर के शैलेन्द्र सिंह, जसमई की सुधारानी, नूरपुर की लौंगश्री, बसेली की गुड्डी देवी, रसीदपुर की रेनू, जनैया सिठैया के महताब सिंह, नगला बजीर खारबंदी के सत्यदेव सिंह, लखमीपुर के शीशराम, कटरी धरमपुर की चन्द्रावती, सरैया के राजेश कुमार, बरौन के दारा सिंह, बाबरपुर की संतोष कुमारी, बीसलपुर तराई के रामलड़ैते और विलावलपुर की प्रधान तुलसी देवी को शपथ दिलायी।
एडीओ सदानंद दीक्षित ने प्रधानों को बताया कि इन ग्राम सभाओं में समितियां गठित करने के लिए 9 दिसंबर को बैठकें होंगी। इस बैठक में समितियां गठित होंगी। नियोजन, प्रशासनिक, जल प्रबंधन व शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधान स्वयं होंगे। स्वास्थ्य व निर्माण समिति के अध्यक्ष अन्य वरिष्ठ सदस्य बनाये जा सकते हैं। समितियों में एक सदस्य अनुसूचित जाति का और एक महिला होनी चाहिए। एडीओ पंचायत अनिल मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों के प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध करा दिए जायेंगे। ग्राम पंचायत अधिकारी सीताराम, सतीश चन्द्र सुमन, अनिल सक्सेना, शशि देव सिंह आदि थे।