ई-डिस्ट्रिक हुआ फर्रुखाबाद, डीएम ने कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन

Uncategorized

dm1फर्रुखाबाद: गाँधी जयंती के अवसर पर जिले के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ गई है| अब अपना जिला प्रदेश के उन जिलों में शुमार हो गया है जहाँ ई-गवर्नेंस सुविधा है| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने कलक्ट्रेट में गाँधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद यहाँ स्थापित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया| जिलाधिकारी ने कहा कि फर्रुखाबाद अब ई-डिस्ट्रिक हो गया है| अभी तक ई-गवर्नेंस व्यवस्था प्रदेश के कुल 6 जिलों में लागू थी| जिनमे गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, सीतापुर, लखनऊ, गोरखपुर आदि जिले शामिल थे| शासन प्रथम चरण में इस स्कीम को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर इन जिलों में लागू किया था| लेकिन हाल ही में सभी जिलों में ई-गवर्नेंस सिस्टम लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया था| डीएम ने बताया कि लैब में कुछ काम अभी अधूरे हैं, जिनको एक दो दिन में पूरा कर लिए जाएगा| जिसके बाद लैब अपना काम शरू कर देगी| अब तक लगने वाली मैनुअल रिपोर्ट कर्मचारियों को लैब में आकर ऑनलाइन लगानी पड़ेगी|

dm 2उधर जिला सूचना विज्ञान केंद्र के अधिकारी अनुराग जैन ने बताया कि जिले में ई-गवर्नेंस सिस्टम को चरण बद्ध ढंग से आगे बढ़ाया गया है| शुरूआती तौर पर इस सर्विस को ६ जिलो में बतौर ट्रायल शुरू किया गया था| जिसमे प्रमाण पत्र सम्बन्धी लोगों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए ऑन-लाइन फीडिंग का काम शुरू किया गया| लेकिन तहसील सम्बन्धी अन्य कार्रवाई मैनुअली ही होती थी| लेकिन ई-डिस्ट्रिक हो जाने पर अब लेखपाल भी अपनी रिपोर्ट ऑन-लाइन ही लगाएंगे| जनपद स्तरीय लैब से सभी कार्यक्रमों की निगरानी की जाएगी और कार्यों का समय से निस्तारण करवाया जाएगा| कलेक्ट्रेट सम्बन्धी अन्य कार्य भी ऑन-लाइन ही संपादित होंगे| सभी ब्लॉक और तहसील केन्द्रों पर भी कंप्यूटर लैब सथापित कर दिए गए हैं| जो एक-दो दिन में अपना कार्य शुरू कर देंगे|