फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने गुरूवार को गाँधी जयंती के अवसर पर एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के साथ पांचाल घाट पर स्थित गंगा पुल पर झाडू लगाईं| इस अवसर पर डीएम ने घटियाघाट का नाम पांचाल घाट किये जाने की घोषणा की| सफाई कार्यक्रम में अफसरों और शिक्षकों के अतरिक्त बड़ी संख्या में सथानीय लोग भी शामिल हुए|
जिलाधिकारी एनकेएस चौहान कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ पूर्वाहन 11 बजे पांचाल घाट पर पहुंचे| उन्होंने सर्व प्रथम कुष्ट रोगियों को फल वितरण किया| जिसके बाद पांचाल घाट पर मोजूद लोगों को गाँधी जी के जीवन के बारे में बताया| डीएम ने कहा की गाँधी जो स्वच्छता बहुत प्रिय थी| इसलिए हम सभी की राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें| उन्होंने ने इस अवसर पर घटियाघाट का नाम पांचाल घाट किए जाने का भी एलान किया| पांचाल घाट की घोषणा होते ही मौजूद लोगों ने जोरदार तालियाँ बजाकर स्वागत किया|
इसके बाद डीएम ने एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के साथ गंगा पुल पर झाड़ू लगाई| इस दौरान सीएमओ डॉ राकेश कुमार, डीआइओएस भगवत पटेल, डीपीआरओ ग्रीश चन्द्र, बीएसए योगराज सिंह, जीजीआइसी फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या मीना यादव, जीआइसी फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य देवेन्द्र स्वरुप सचान सहित कई स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के अतिरिक्त स्थानीय लोग मौजूद रहे|