मिस काल में फंसे मजनू को मिला बाबा जी का ठुल्लू , थाने में गच्चा दे गयी ताजी-ताजी पत्नी

Uncategorized

love 5फर्रुखाबाद: एक फोन की मिस काल किसी लड़की को इतना प्रभावित कर देगी की वह अपने पीहर का घर छोड़ कर प्रेमी के साथ जीने मरने की कसम खा लेगी| लेकिन यह वाक्या सच हुआ जब एक मिस काल ने प्रेमिका बना दिया| दोनों ने फोन पर ही पहले राते रंगीन की बाद में प्रेमी के घर आ कर शादी कर ली| पुलिस ने जब दोनों को धर दबोचा तो प्रेमिका बनी बीबी ने खुले शब्दों में कह दिया की उसके कथित पति ने उसे धमकाया था जिसके बाद उसने शादी कर ली| पुलिस प्रेमी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है|

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सोदीकोला निवासी एक कक्षा 11 की छात्रा की मिस काल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया निवासी एक विकलांग युवक के फोन पर आ गयी| जब फोन लगाया गया तो दोनों तरफ से विपरीत लिंग की आवाज सुनाई पड़ने पर दिनों के दिलो में तराने बज उठे| जिसके बाद फोन पर बात करने का दौरा शुरु हो गया| अब तो रात रात भर दोनों रक दुसरे से फोन पर चिपके रहते|

प्रेम का समुंदर इतना गहराया कि प्रेमिका प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गयी| जब वह जादा पीछे पड़ी तो प्रेमी ने उसे शहर में आने को कहा तो वह प्रेम की नाव पर हिलोरे लेती चली आयी| दोनों ने हिन्दू परम्परा के अनुसार एक मन्दिर में शादी कर ली| और रहने लगे| जब प्रेमिका ने जाना की पति कुछ विकलांग है तो उसका प्रेम रफूचक्कर हो गया| इसी बीच उसके परिजनों ने बीते 28 जून की लखनऊ के थाना सदर चौक में रिपोर्ट दर्ज करा दी| पुलिस लडकी को सरगर्मी से खोज रही थी|
एक दिन लड़की कि फोन पर अपने माँ-बाप से बात हुई तो उसने उन्हें घर का पता बता दिया| लड़की के माँ-बाप शहर कोतवाली आ गये और घुमना चौकी प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह के साथ फ़ोर्स लेकर उसके घर पंहुच गये | पुलिस ने प्रेमी जोड़े को दबोच लिया और कोतवाली ले आये|

कोतवाली आकर वही हुआ जो पकड़े जाने के बाद जादातर लडकी करती है| प्रेमिका ने प्रेमी के ऊपर आरोप जड दिया की इसने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी| जसके डर से उसने शादी कर ली| फ़िलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है|