विधायकों की रजामंदी पर बनेंगी नई ग्राम पंचायतें

Uncategorized

vidhaaykफर्रुखाबाद:जिले में नई ग्राम पंचायतों का गठन अब स्थानीय विधायकों की मर्जी से होगा| जिला पंचायत राज विभाग ओर से नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए तैयार मसौदे को स्वीकृति के लिए पहले विधायकों के पास भेजा जाएगा| विधायकों की मोहर लगने के बाद नई ग्राम पंचायतों के गठन की घोषणा की जाएगी|
जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रीश चन्द्र ने नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए तैयार किए गए मसौदे को मंगलवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने मसौदे को देखने के बाद डीपीआरओ को उसपर सम्बंधित क्षेत्र के विधायकों की स्वीकृति लेने का निर्देश दिया| डीएम के आदेश पर नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए तैयार पत्रावलियों को खंड विकास अधिकारियों के पास भेज दिया गया है| अब बीडीओ इन पत्रावलियों पर विधायकों की स्वीकृति लेकर जनपद कार्यालय को वापस करंगे| विधायकों की स्वीकृति मिलने के बाद ही इन पत्रावलियों पर जनपदीय समिति अपनी अंतिम मोहर लगाएगी| बताया जा रहा है कि डीएम ने इस सम्बन्ध स्वयं सदर विधायक विजय सिंह और अमृतपुर विधायक व पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव से फोन पर तैयार प्रस्तावों पर चर्चा की| जिसपर दोनों जन प्रतिनिधियों ने फोन पर ही अपनी स्वीकृति दे दी है| अब मुख्य रूप से कायमगंज विधायक अजीत अठेरिया और भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दकी की रजामंदी लेनी वाकी रह गई है|