प्रयाग नर्सिंगहोम का अल्ट्रासाउंड कक्ष सील

Uncategorized

pryag narsig homeफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम के कागजात ठीक ना पाये जाने के कारण अल्ट्रासाउंड कक्ष सील कर दिया| डीएम ने इस सम्बन्ध में तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी है|
अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने अपर सीएमओ डॉ राजवीर के साथ आवास विकास स्थित प्रयाग नर्सिग होम पर छापा मार कर अभिलेख चेक किये| इसके साथ ही डॉ राजवीर ने अल्ट्रासाउंड मशीन व उससे जुड़े अभिलेख भी देखे| डॉ अरविन्द गुप्ता अधिकारियो को बताया की वर्ष 2009 में अल्ट्रासाउंड का नवीनीकरण कराया था| लेकिन इसके बाद नवीनीकरण के लिए फाइल भेजी थी लेकिन फाइल गायब कर दी गयी|
इस पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल के निर्देश पर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड कक्ष सील कर दिया गया|