फर्रुखाबाद: बीते 20 वर्षो से चकबंदी के नाम पर ठगे जा रहे ग्रामीणों ने आखिर चकबंदी कराने से ही इंकार कर दिया| जिसके बाद अधिकारी वापस लौट गये|
तकरीवन एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर के तकरीबन एक सैकड़ा लोगो ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार से भेट कर गांव में चकबंदी ना कराए जाने की बात कही थी| जिसके बाद शनिवार को एसीओ श्याम सिंह व लेखपाल अशोक कुमार ने खुली बैठक की| जिसमे तकरीबन 200 सैकड़ा लोगो ने चकबंदी कराने से इंकार कर दिया| जिसके बाद सभी ने लिखापढ़ी में भी ग्रामीणों ने दे दिया| दरअसल 1995 में गांव चकबंदी में शामिल किया गया था| लेकिन अब तक चकबंदी नही की गयी|