फर्रुखाबाद: लिंजीगंज अस्पताल की डाक्टर क्रष्णा बोस की लापरवाही से महिला की नसबंदी फेल हो गई| महिला के पुत्री होने पर अब उसका पति न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम देवतन नगला जनैया सिठैया निवासी रामनरायन शर्मा ने अपनी पत्नी सीता देवी का १६ मार्च २००९ को लिंजीगंज अस्पताल में डॉ क्रष्णा बोस से नसबंदी कराई थी| गर्भवती हो जाने पर सीता ने २० अक्टूवर २००९ को लोहिया अस्पताल में डिलीवरी कराई| कम दिनों की पुत्री होने के कारण मर गई|
दाताराम अपने पिता रामपाल के साथ आज न्याय मिलने की उम्मीद में रायपुर चौकी में बैठा रहा उसके शिकायती पत्र पर सीओ ने जांच रिपोर्ट माँगी है| गरीब दाताराम ने बताया कि पत्नी के ६ बच्चे होने के कारण नसबंदी कराई थी| डाक्टर ने लापरवाही से नसबंदी की जिसके कारण पत्नी गर्भवती हुई| पत्नी की देखभाल न होने के कारण पुत्री पैदा होते ही मर गई|
डाक्टर के विरुद्ध लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की| अब सूचना के अधिकार के तहत पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र की जानकारी माँगी है|