कानपुर रेंज के डीआईजी बने नीलाब्जा चौधरी

Uncategorized

sp-neelaabja-chaudhari33फर्रुखाबाद: बीते वर्षो जनपद के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे नीलाब्जा चौधरी को कानपुर जों का डीआईजी बनाया गया है| उनके अनुसार जल्द जनपदों में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दौरे शुरू किये जाएगे|
वर्तमान में डीआईजी आर के चतुर्वेदी उन्हें शनिवार शाम को चार्ज दे देगे| श्री चौधरी पूर्व में फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर रहकर काम कर चुके है|