शौचालय बनवाने के लिए जल्द शुरू होगा बेस लाइन सर्वे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गंगा किनारे के प्रत्येक गांव में घर-घर शौचालय बनवाने के लिए बेस लाइन सर्वे किया जाएगा| यह सर्वे तीन दिन के अन्दर शुरू हो जाएगा| शासन ने सर्वे का कार्य जल्द पूरा करवाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं| इसके साथ ही ग्राम पंचायतों की ऑन लाइन फीडिंग का काम तीन दिन के भीतर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है| डीपीआरओ ने इस सम्बन्ध में सभी एडीओ पंचायत को निर्देश जारी कर दिए हैं| साथ ही उन्होंने शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में ऑन लाइन फीडिंग, बेस लाइन सर्वे और ग्राम पंचायतों में धनराशी उपभोग का पूरा ब्योरा लाने को कहा है|

गंगा में मल मूत्र विसर्जन को रोकने के लिए शासन स्तर से व्यापक योजना तैयार की गई है| जिसमे सबसे पहले नदी किनारे के प्रत्येक गांव में घर-घर शौचालय का निर्माण करवाया जाना है| शौचालय निर्माण से पूर्व ऐसे सभी गांवों में बेस लाइन सर्वे होगा| शासन ने यह सर्वे बहुत जल्द ही पूरा करवाकर शौचालय निर्माण करवाने का आदेश जारी किया है| शौचालय निर्माण के लिए अग्रिम धन राशि भी जारी कर दी गई है| बेस लाइन सर्वे का काम एडीओ पंचायत के माध्यम से करवाया जाएगा| यह सर्वे तीन दिन के अन्दर शुरू करवाने का आदेश दिया गया है| सर्वे में लापरवाही बरतने वाले एडीओ पंचायत के किलाफ़ सख्त कार्रवाई अमल में लाने का निर्देश दिया गया है| डीपीआरओ ग्रीश चन्द्र ने इस सम्बन्ध में सभी एडीओ पंचायत को आदेश जारी कर दिया है| इसके साथ ही उनको ग्राम पंचायतों के ऑन लाइन फीडिंग का काम तीन दिन में पूरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया| डीपीआरओ ने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बीडीओ और एडीओ पंचायत की बैठक में इस सम्बन्ध में अब तक हुई प्रगति को लेकर समीक्षा होगी| सभी एडीओ पंचायत पूरा ब्योरा साथ लेकर आए|