सैनिक भर्ती में आये अभ्यर्थियों की दुकानदारो से मारपीट, रोडवेज बस तोड़ी

Uncategorized

sainik bhartiफर्रुखाबाद: सैनिक भर्ती के आये अभ्यर्थियों का दुकानदार से विवाद हो गया जिससे दोनों तरफ से अस्तिने समट गयी| दुकानदारो व अभ्यर्थियों में डंडे चल गये| कुछ देर बाद गुस्साये अभ्यर्थियों ने रोडबेज बस में भी तोड़ फोड़ कर दी| जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पंहुची और भीड़ को तितरबितर किया|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भीमराव आंबेडकर पार्क के निकट एक जरनल स्टोर पर सेना भर्ती के लिए आये अभ्यर्थियों खड़े थे| उसी दौरान दुकानदार ने दुकान के सामने खड़े होने में आपत्ति की तो अभ्यर्थियों भडक गये और दुकानदार से मारपीट कर दी| जिससे उसकी मदद को अन्य दुकानदार भी आ गये और उन्होंने अभ्यर्थियों को जमकर लाठी डंडो से पीट दिया| मारपीट होने से फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लग गया| जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया|
वही आक्रोशित अभ्यर्थियों ने करियप्पा काप्लेक्स के सामने फर्रुखाबाद डिपो की बस को रोक कर उसमे तोड़फोड़ कर दी| जिसमे सबरियो में हडकंप मंच गया| सबरिया बस से उतर कर भाग गयी|
सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजामात नही
बड़ी संख्या में सैनिक भर्ती के लिए अभ्यर्थि गैर जनपदों से भी बड़ी संख्या में गुरुवार को ही पंहुच गये| जिससे आर्मी के निकट भीड़ बड़ी संख्या में मौजूद थी| लेकिन पुलिस के नाम पर एक सिपाही भी नजर नही आया| अभ्यर्थियों ने महिलायों व विधालय जाने वाली छात्रों का निकलना मुश्किल कर दिया है|