ट्रक पलटने से सपा नेता के रिश्तेदार सहित तीन की मौत

Uncategorized

trak mautफर्रुखाबाद: तेज रफ़्तार ट्रक के ट्राली के ऊपर पलटने से उसमे दब कर सपा नेता के रिश्तेदार सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद शवो को ट्रक के नीचे से निकाला| और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा| घटना में कई लोग घायल भी हो गये| मौके पर्व विभिन्य पार्टियों के नेता भी पंहुचे|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम याकुतगंज निवासी 70 वर्षीय गंगा राम अपने खेत में डालने के लिए घुरा भरा रहे थे| उसी समय कानपुर से तेज गति से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 78 बी5107 ने जोरदार टक्कर मार दी और उसी के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे नीचे सभी दब गये| ट्रक ने नीचे दबाने से गंगा राम सहित ट्राली में घुरा भर रहे 16 वर्षीय सुनील पुत्र सुरेश व ट्रेक्टर पर बैठे 30 वर्षीय सनोज पुत्र रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गयी| और कई मजदूर घायल गो गये| ट्रक के नीचे घायल व शव तकरीवन एक घंटे तक दबे रहे|trak जिसके बाद क्रेन की मदद से शवो को बाहर निकाला गया| घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
जानकारी होने पर मृतको के परिजन मौके पर पंहुचे और जिससे कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर मौत का मातम पसर गया| सिटी मजिस्ट्रेट लवकुश त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पंहुचे और सड़क पर पड़े शवो को उठाने का प्रयास किया|
लेकिन परिजन नकद भुगतान करने की मांग कर रहे थे| सड़क पर तीनो शव पड़े होने से मुख्य मार्ग कई घंटे तक जाम रहा| जिसके बाद तकरीबन 12 बजे समझाबुझा कर शव उठाये जा सके| जानकारी पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, महामंत्री विमल कटियार व सपा नेत्री उर्मिला राजपूत भी पंहुची|

ग्रामीणों ने ट्रक के सामान को लुटा
ट्रक पलटने की सूचना पर पंहुचे ग्रामीणों व राहगीरों ने ट्रक से सामान को मौका देखकर जमकर लूटपाट की और घी के पीपे, काजू व चावल के पैकेट आदि सामान पुलिस के पंहुचने से पहले लेकर सामान लेकर भाग गये|
सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी|