फर्रुखाबाद : मोटापा और एनीमिया रोग नहीं, लेकिन गंभीर बीमारियों के लक्षण हैं। असमय व असंतुलित भोजन से विभिन्न बीमारियां होती है। यह बात कमांडिंग आफीसर कर्नल डीपी प्रशांत ने वीरांगना स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर कहे। उन्होंने नियमित व्यायाम की सलाह भी दी। इस मौके पर सामान्य रोगों से बचाव के संबंध में डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
छावनी क्षेत्र स्थित सैन्य अस्पताल में विगत एक सप्ताह से चल रहे स्वास्थ्य शिविर का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन सेवारत सैनिकों के परिवार की महिलाओं को आधुनिक जीवन शैली से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी हुआ। महिलाओं को संतुलित भोजन के साथ ही नियमित व्यायाम के लिए निर्देशित किया गया। सप्ताह भर चले शिविर में करीब 450 महिलाएं शामिल हुई। इस अवसर पर कर्नल एके पाल, लेफ्टिनेंट कर्नल के चंद्रा, मेजर बृजेश नरायण, मेजर राजेश चौरसिया, मेजर वैभव श्रीवास्तव ने शिविर में सेवायें दीं।
प्रादेशिक सेना में 19 से भर्ती
114 टीए बटालियन में 19 सितंबर से भर्ती शुरू होगी। पहले दिन फर्रुखाबाद के अलावा एटा, इटावा, कानपुर नगर सहित 25 जनपदों के युवक भाग लेंगे। 20 व 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश के शेष जनपदों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 22 सितंबर को अन्य प्रांतों के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जायेगा।