फर्रुखाबाद: बेवर रोड भोलेपुर में गुरूवार सुबह ग्यारह हजारी बिजली लाइन के तार तेज हवा में आपस में छू गए| तारों के आपस में छूने के साथ ही तेज चिंगारी निकली| तारों से निकली चिंगारी ज्योति पब्लिक स्कूल में गिरी| जिससे स्कूल में भगदड़ मच गई| साथ ही कई घरों के चालु व बंद बिजली उकरण फुक गए| घटना से बेवर रोड भोलेपुर और धन्सुआ के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा| स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण सूर्य प्रताप का घेराव कर व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की चेतावनी दी|
फतेहगढ़ के बेवर रोड भोलेपुर व धन्सुआ गांव के मकानों के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्टेज की बिजली लाइन मौत बनकर झूल रही है| तेज हवा के झोंकों में लाइन के तार आपस में टच हो जाते हैं| जिससे आए दीन हादसे होना आम बात हो गई| इलाके के लोग लाइन को सही करवाने के लिए कई बार बिजली अफसरों से फ़रियाद कर चुके हैं| लेकिन महकमे में उनकी कोई सुनने वाला नहीं है| गुरूवार को हवा के तेज झोंकों के बीच आइ बारिश की हल्की फुहार में लाइन के तार एक स्थान से आपस में टच हो गए| तारों के आपस में छूने के साथ ही लाइन से तेज चिंगारियां निकलीं जो बेवर रोड पर चल रहे ज्योति पब्लिक स्कूल और आसपास के मकानों पर गिरीं| जिससे लोगों में हडकंप मच गया| स्कूल के शिक्षकों व बच्चों में भगदड़ मच गई| हालाँकि घटना से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन कई घरों के चालू और बंद बिजली उपकरण फुंक गए| जिसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया| धन्सुआ गांव के कई ग्रामीण स्कूल प्रधानाचार्य राजकुमार प्रजापति के साथ बिजली दफ्तर पहुंच गये और अधिशासी अभियंता ग्रामीण सूर्यप्रताप का घेराव कर बिजली लाइन को तत्काल दुरुस्त करवाने की मांग की| ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि लाइन जल्दी ही ठीक नहीं हुई तो आन्दोलन होगा|