सचिव ने लोहिया ग्राम के निरीक्षण में अफसरों की बखिया उधेडी

Uncategorized

DM SACHIVफर्रुखाबाद: स्वस्थ्य सचिव संजय प्रसाद ने बुधवार को मऊदरवाजा क्षेत्र के लोहिया ग्राम अजमतपुर में चौपाल लगा कर ग्रामीणों की शिकायते सुनी| इस दौरान उन्होंने अधिकारियो की कार्यप्रणाली की जमकर बखिया उधेडी कही बेसिक शिक्षा अधिकारी तो कही जिलापूर्ति अधिकारी पर गाज गिरते गिरते बची| उन्होंनेशासन के द्वारा चलाई जा रही लोहिया ग्राम की सभी योजनायो को जनता के सामने सार्वजनिक किया|
सचिन ने निर्मल भारत निर्माण योजना के अंतर्गत जानकारी हासिल की उन्होंने गांव के शौचालयो के विषय में जानकारी हासिल की जिस पर ग्राम प्रधान बीना पाल ने बताया की गांव में कुल 300 शौचालय बनाये गये है| इस पर उन्होंने इसकी पुष्टि खुद ग्रामीणों से की चौपाल में बैठी दलित महिला राजेश्वरी पत्नी वीरेन्द्र ने सचिव से शिकायत कर कहा की उनका मल उठाने का काम बंद करा दिया गया और उहे गांव में कोई रोजगार भी नही दिया गया| जिससे उनके व्यवसाय के कई लोग भुखमरी की कगार पर है| यह सुनते ही सचिव भडक गये और उन्होंने रोजगार सेवक सैलजा कुमारी को जमकर हडकाया और नौकरी से हटाने की चेतावनी भी दी उन्होंने कहा की सभी को जाब कार्ड उपलब्ध कराए जाये|
श्री प्रसाद ने इंद्रा आवास, लोहिया आवास, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, आगनबाडी, बेसिक शिक्षा, राशन कार्ड व राशन वितरण आदि के सम्बन्ध में गम्भीरता से जाँच की|
इस दौरान उन्होंने कोटेदार अशोक, आगनबाडी कार्यकर्त्री मधु सहित कई कर्मचारियों को मंच से खड़ा कर के ग्रामीणों से उनकी कार्य के बारे में जानकारी चाही| जिस पर आगनबाडी कार्यकत्री मधु को ग्रामीणों ने पहचानने से इंकार कर दिया| तो उन्होंने केंद्र सही से चलाने के निर्देश दिये| राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों से संतोष जनक उत्तर ना पा कर सचिव के निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी को नोडल अधिकारी के पद से हटा दिया गया| बेरोजगारी भत्ता पाने वाले एक भी लाभार्थी मौके पर नही मिला|
सचिव ने चौपाल में मौजूद महिलाओ को 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा के बारे में जानकारी मांगी तो केबल एक महिला ही एम्बुलेंस सेवा की जानकारी दे पायी| गांव के विकास कार्यो से प्रधान पर भी सचिव खुश नही दिखायी दिये| उन्होंने प्रधान को भी चेतावनी दी|
इस दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सीएमओ राकेश कुमार, एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे|