MP: मंदिर से हटेगी 13 सालों से स्थापित साईं की मूर्ति!

Uncategorized

babaनई दिल्ली: मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद के बाद मध्यप्रदेश के बैतूल में एक मंदिर से साईं की मूर्ति हटाने का फैसला किया गया है। बैतूल के रुक्मणि बालाजीपुरम मंदिर से साईं की मूर्ति हटाई जाएगी। ये मूर्ति इस मंदिर में पिछले 13 सालों से स्थापित है।
मंदिर के संस्थापक का कहना है कि वो धर्म संसद के फैसले का समर्थन करते हैं, इसलिए उन्होंने मूर्ति हटाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही मूर्ति को विसर्जित कर दिया जाएगा। इस फैसले के बाद मंदिर परिसर में साईं बाबा की वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना भी बंद करा दी गई है। हालांकि इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है।