एक नजर में मोदी सरकार के 100 दिन

Uncategorized

modi_02_09_2014फर्रुखाबाद: केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बनी एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। अच्‍छे दिन का वादा कर सत्‍ता पाने वाली मोदी सरकार ने इन दिनों में कई नए कदम उठाए, सरकार के कई विषय चर्चा में रहे और उसने कई अहम फैसले किए। जानते हैं सरकार की इन 100 दिनों की उपलब्‍िधयों के बारे में।

ये अहम फैसले लिए

सबसे अहम फैसला जन धन योजना की शुरुआत की। योजना आयोग को खत्‍म करने का फैसला किया। पाक के साथ विदेश सचिव स्‍तर की वार्ता बंद की। राष्‍ट्रीय न्‍यायिक नियुक्‍ित आयोग, 2014 पारित किया। बीमा क्षेत्र में 49 फीसद एफडीआई को मंजूरी दी। माई गवर्नमेंट पोर्टल की शुरुआत की। काले धन पर एसआईटी का गठन किया। डब्‍ल्‍यूटीओ ट्रेड डील पर हस्‍ताक्षर करने से इंकार। बाल अपराधियों की उम्र सीमा कम की।
इन मुद्दों पर चर्चा
राजनाथ सिंह के खिलाफ प्रदशर्न, पीएमओ ने‍ किया बचाव। यूपीए द्वारा नियुक्‍त राज्‍यपालों को बाहर करना। दागी विधायक संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा देना। न्‍यायाधीशों की नियुक्‍ित पर नजर। गोपाल सुब्रमण्‍यम बनान सरकार विवाद। नेता विपक्ष के मुद्दे पर रस्‍साकशी। यूपीएससी परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन | मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति इरानी की शैक्षणिक योग्‍यता पर उठे सवाल।

इन योजनाओं को किया शुरू
गरीबों के लिए भी बैंकिंग सेवा शुरू की। एक गांव को गोद लिया। डिजिटल युग में प्रवेश किया। कुशल कर्मचारियों पर जोर। भारत में उत्‍पादन के लिए कदम उठाए। स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। सभी स्‍कूलों में शौचालय बनाने को कहा। स्‍वच्‍छ गंगा अभियान की शुरुआत।

अंकों में बड़ी सफलता
1.5 करोड़ बैंक खाते एक ही दिन में खोले गए। 49 फीसद एफडीआई सीमा रक्षा और बीमा क्षेत्र में दिए। 100 करोड़ रुपए सामुदायिक रेडियो के लिए आवंटित किए। 11 फीसद बजट महिलाओं की सुरक्षा के लिए बढ़ाया। इस वर्ष 65 हजार 745 करोड़ रुपए महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे। 7 हजार 60 करोड़ रुपए 100 स्‍मार्ट शहर बनाने के लिए आवंटित किए।
14 आईआईटी, आईआईएम और एम्‍स स्‍थापित किए जाएंगे। 2.5 लाख रुपए की कर में छूट।5.7 फीसद जीडीपी की वृद्धि दर रही अप्रैल से जून के बीच तिमाही में।