फर्रुखाबाद : बनारस से गाजियाबाद भेजी गई कोल्ड ड्रिंक की 18 पेटियां, स्टेपनी, टूल्स आदि सामान बेचकर चालक व हेल्पर लावारिस ट्रक छोड़कर फरार हो गये। पुलिस से शिकायत करने पर ट्रक मालिक को धमकी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के आदेश दिये।
फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी रमेश चंद्र गुप्ता ने शनिवार को एएसपी को दिये प्रार्थनापत्र में कहा कि उनके ट्रक पर गांव कुटरा निवासी मानसिंह चालक व सुमित कटियार हेल्पर है। 26 अगस्त को बनारस से गाजियाबाद ले जाने के लिए ट्रक में पेप्सी लोड की गई। समय से डिलीवरी न पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने उनसे संपर्क किया। इस पर उन्होंने मानसिंह व सुमित को फोन किया, लेकिन दोनों के मोबाइल स्विच आफ मिले। तलाश करने पर 27 अगस्त को उनका ट्रक लावारिस हालत में जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में खड़ा मिला। ट्रक से स्टेपनी, टूल्स व 18 पेटी पेप्सी गायब थी। चालक-परिचालक घर पर भी नहीं मिले। कुछ देर बाद चालक मानसिंह ने फोन पर धमकी दी कि यदि मामले की शिकायत पुलिस से की तो जान से मार देगा। कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए फतेहगढ़ कोतवाल को चालक व हेल्पर से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।