व्यापर मंडल ने जल्द चांदी की बरामदगी को पुलिस पर बनाया दबाब

Uncategorized

VYAPAR MNDALफर्रुखाबाद: बीते दिनों शहर के सर्राफा व्यापारी हरिश्चद्र वर्मा के दो ट्रेवलर एजेन्टो द्वारा लाखो की चांदी को गायव करने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी| जिसके शीघ्र खुलासे के लिए व्यापार मंडल ने कोतवाली पुलिस क ज्ञापन सौप कर जल्द खुलासे के लिए पुलिस पर दवाव बनाया है|
बिदित है की शहर के मोहल्ला सुनार गली नाला मछरट्टा निवासी हरिश्चंद्र वर्मा की सर्राफ बाजार में दुकान है। उन्होंने कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि उनकी दुकान पर ब्रोकर मोहल्ला गंगानगर निवासी रिंकी गुप्ता और कानपुर के मोहल्ला बंगाली मोहाल निवासी बलवंत सिंह काम करते थे। वह लाखों रुपये का माल बिक्री के लिए दोनों युवकों के हाथ से दूसरे शहरों में भेजते थे। 24 अगस्त को रिंकी व बलवंत सिंह को चार लाख 70 हजार रुपये कीमत की चांदी देकर गोला गोकरन नाथ बिक्री के लिए भेजा था। तभी से दोनों युवक गायब हैं। मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। पुलिस के दबाव बनाने पर रिंकी को लेकर उसके परिजन सुबह कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने उससे पूछताछ की। व्यवसायी के मुताबिक रिंकी का कहना है कि वह गोला गोकरन नाथ, सीतापुर व लखनऊ गया। लखनऊ में उसे बलवंत ने कोई नशीली चीज खिला दी और चांदी ले गया है, जबकि बलवंत ने कुछ लोगों से संपर्क कर कहा है कि उसके पांच लाख रुपये हरिश्चंद्र पर उधार हैं, इससे उसने चांदी रख ली है।
शनिवार को श्री सर्राफा कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी (ददुआ) के नेतृत्व में व्यापारी कोतवाली पंहुचे और चांदी की बरामदगी के लिए कार्यवाहक कोतवाल ब्रजेश यादव को ज्ञापन सौपा| जिसमे व्यापारियों ने कहा है की यदि जल्द बरामदगी ना की गयी तो जेबरात गायब कर लिए जायेगे| जल्द खुलासा ना होने पर व्यापारियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है|
इस दौरान संजीव मिश्रा जिलाध्यक्ष व्यापर मण्डल, कमेटी के नगर अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, महामंत्री राजीव शुक्ला, कुमार चन्द्र वर्मा फतेहगढ़ सर्राफा कमेटी अध्यक्ष,मंत्री राजेश वर्मा, हरीश चन्द्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे|