फर्रुखाबाद: बीते दिन याकुतगंज में के कुंए में मिली लाश फल विक्रेता की निकली| देर रात परिजनों ने थाने पंहुच कर कपड़ो से शव की शिनाख्त की| हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है| पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|
शहर कोतवली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी फकीरे लाल के पुत्र छविले कठेरिया ने अन्य परिजनों के साथ पंहुच कर उसकी शिनाख्त अपने भाई 22 वर्षीय महेन्द्र के रूप में की| मृतक के बड़े भाई छविले कठेरिया ने बताया की महेन्द्र ढेली पर फल बेचने का काम करता था| 23 अगस्त को वह साईकिल से घर से घुमने निकला और बापस नही आया परिजनों ने उसकी तलाश रिश्तेदारी में भी की| जब उसका कंही पता नही चला तो मृतक के पिता फकीरे लाल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने 25 अगस्त को ही महेन्द्र के गायब होने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया था| लेकिन उसका कोई पता नही चला|
बीते दिन जब पिथूपुर मेंहदिया में कुंए में युवक की लाश मिली तो सनसनी फ़ैल गयी| लाश देखने याकुतगंज निवासी कौशल भी गया था| उसने मृतक के भाई छविले के पास फोन किया की लाश को देख ले वह महेन्द्र की लग रही है| जिस पर बीती रात परिजन कमालगंज थाने पंहुचे और मृतक के पास मिले कपड़ो से शव की शिनाख्त की|
छविले के अनुसार महेन्द्र का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे| लेकिन लडकी पक्ष के लोग राजी नही हुए| उन्होंने कोतवाली में महेन्द्र के नाम तहरीर दी और पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दज की| कुछ समय तक तो सब ठीक रहा लेकिन फिर परिवार वालो ने विरोध शुरु कर दिया| लेकिन दोनों का मिलना बंद नही हुआ| भाई छविले के अनुसार युवती के परिजनों ने ही उसकी हत्या की है|
पुलिस ने पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|