फर्रुखाबाद: बीती रात अपने प्लाट के सामने बने पुराने मन्दिर को तोड़ने में बीएसएनएल के एक अधिकारी को पुलिस सिकंजे में फंसने के आसार नजर आ रहे है| नागरिको ने मन्दिर तोड़ने का जमकर विरोध किया और मौके पर पंहुची पुलिस को जमकर खरीखोटी सुना दी|
वही मन्दिर तोड़ने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है| पुलिस ने मन्दिर का निर्माण पुन: शुरू करा दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी जागेश्वर सिंह राजपूत की पत्नी नीलिमा राजपूत के नाम प्लाट में वर्षो पुराना मन्दिर था| जागेश्वर सिंह के पड़ोसी नवीन कटियार ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है की बीती रात प्लाट की मालकिन नीलिमा व उसके पति के साथ आवास विकास चौकी प्रभारी डीसी कुमार आये उनके साथ कई अज्ञात लोग भी थे जिन्होंने वर्षो पुराने मन्दिर को तोड डाला| सुबह जब जानकारी हुई तो आस पास के लोग एकत्रित हो गये | लोगो ने प्राचीन मन्दिर को तोड़ेजाने का विरोध किया|
वही सुचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा व दिनेश मिश्रा पंहुच गये और मन्दिर तोड़े जाने पर हंगामा शुरू कर दिया| क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह कई थानों की फ़ोर्स के साथ पंहुच गये| इसी बीच मऊदरवाजा थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने लोगो को हटाना चाहा तो एक रिटायर्ड फौजी ने उनके साथ गालीगलौज कर दी|
प्लाट मालिक के पति जागेश्वर राजपूत ने 23 अगस्त को नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास को एक निवेदन पत्र दिया, उनके मकान के सामने एक अस्थायी मन्दिर का अतिक्रमणकी बात कही गयी थी| उस निवेदन पत्र पर नगर मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका ईओ को मौके पर जाकर कानूनी करने की बात कही गयी थी| नगर मजिस्ट्रेट के आदेश को लेकर वह नगर पालिका के इंतजार में नही रहे| आवास विकास चौकी के साथ दरोगा डीसी कुमार के साथ पंहुच कर मन्दिर गिरा दिया|
इसके बाद रविवार सुबह लोगो का जमाबड़ा लगा तो मामले को बढ़ता देख पुलिस ने जागेश्वर सिंह के पड़ोसी नवीन कटियार से तहरीर ले ली और कार्यवाही का आश्वासन देकर भीड़ को तितर बितर कर दिया व सभी के सहयोग से मन्दिर का निर्माण पुन: शुरू कराने की बात कही|
बाद में नगर मजिस्ट्रेट भी मौके पर पंहुचे और उन्होंने मन्दिर के पास पिकेट बैठा दी |