जम्मू: पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर अरनिया सेक्टर में भारी फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से ये फायरिंग बीएसएफ की 22 पोस्टों पर की जा रही है। इस फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए हैं जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों बाप और बेटे थे। बाकी के 3 घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज शिफ्ट में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अरनिया के त्रेवा गांव में 5 घरों पर मोर्टार गिरने से घरों को खासा नुकसान पहुंचा है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के चकला गांव में 60 मीटर लंबी सुरंग मिली है। ये सुरंग मुनव्वर नदी के किनारे इस गांव में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि ये सुरंग आतंकियों ने पाक सेना की मदद से बनवाई है ताकि इस इलाके में घुसपैठ कराई जा सके। सेना को इस सुंरग के बारे में पता चला इसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पाकिस्तान की ओर से लागातार निशाना बनाए जाने से खौफजदा भारतीय सीमा पर बसे गांववाले अब अपने घरों को छोड़ शहरों की तरफ कूच कर रहे हैं। आर एस पुरा सेक्टर के 6 गावों से लोगों का पलायन शुरू हो गया है।
प्रशासन ने इनके लिए आर एस पुरा के जिला हेडक्वॉर्टर में रुकने का इंतजाम किया है। गांववाले बेहद डरे हुए है। कुछ लोग तो अपने घरों को छोड़ अपने रिश्तेदारों के घर पनाह लेने को मजबूर है। गांववालों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की घटना रोजाना बढ़ती जा रही है। और कोई भी यहां महफूज नहीं है।