लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार फिर से छात्रों को लैपटाप बांटने जा रही है लेकिन इस बार इसका स्वरूप अत्यंत सीमित होगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उन छात्रों को ही लैपटाप दिया जाएगा जिन्होंने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है।
बाई सर्कुलेशन कैबिनेट के जरिए यह निर्णय गुरुवार को किया गया। सूत्रों के अनुसार 2013-14 के शैक्षिक सत्र में मेरिट में स्थान पाने वाले हाईस्कूल के 623 व इंटर के 693 विद्यार्थियों को लैपटाप बांटे जाएंगे।
यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड के पब्लिक लेजर एकाउंट की धनराशि से इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को लैपटाप दिए जाएंगे जबकि हाईस्कूल के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले लैपटाप पर आने वाले खर्च (11873134 रुपये) के लिए मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से धन दिया जाएगा। इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को लैपटाप देने पर 13207194 रुपये का खर्च होगा। एक लैपटाप की लागत 19058 रुपये होगी।
गौरतलब है अखिलेश यादव सरकार ने मार्च 2012 में सत्ता में आने के बाद चुनावी वायदे के तहत उस वर्ष इंटर उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को लैपटाप बांटा था लेकिन उसके बाद योजना परवान न चढ़ सकी। अब सरकार ने मेरिट में आने वाले इंटर व हाई स्कूल के विद्यार्थियों को लैपटाप वितरित करने का निर्णय किया है। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]