फर्रुखाबाद: बदमाशो और लुटेरो के हौसले इस कदर बुलंद है की उन्होंने दिन दहाड़े नगर के बीचोबीच बैंक के सामने 9 लाख की तमंचो के बल पर लूट कर ली| लुटेरे पेट्रोल पम्प मालिक से नगदी लूटने के बाद तमंचे लहराते हुए भाग निकले| मौके पर एसपी ने पहुंच कर पूछताछ की| लुटेरो को पकड़ने के लिए कई टीम बनाकर नाकाबंदी की जा रही है| वहीँ सर्विलांस के लिए लगे चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने हुए है|
नगर कोतवाली अंतर्गत ठंडी सड़क पर स्थित गुप्ता पेट्रोल पम्प के मालिक विजय गुप्ता पुत्र देवेन्द्र गुप्ता निवासी आवास विकास अपने सेल्समेन नरेंद्र से 9.50 लाख रुपये लेकर कार से ठंडी सड़क स्थित आईडीबीआई बैंक में जमा करने के लिए कैश लेकर कार से बैंक पहुंचे थेतभी गुप्ता की कार के पीछे से तीन बाइको पर 6 लुटेरे आये और एक बदमाश ने विजय के सर पर तमंचा सटा दिया वही दुसरे ने कार में ही बैठे सेल्समैन नरेन्द्र के तमंचा लगा दिया और कार में रखा कॅश का झोला लूट लिया घटना के समय कार लगभग बैंक के सामने ही खड़ी थी| जबकि बदमाशो ने अपनी मोटरसाईकिले घटना स्थल से लगभग 25 मीटर दूर खड़ी की थी तीनो पर एक एक बदमाश मोटरसाईकिल स्टार्ट करे खड़े थे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाईकिलो पर सबार हुये और आईटीआई की तरफ फरार हो गये| बदमाशो को लूट करते कई स्थानीय लोगो ने देखा लेकिन किसी ने भी उन्हें पकड़ने की हिम्मत नही की| जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाल सुनील कुमार यादव, स्वाटटीम व सविलंस टीम ने मौके पर पंहुच कर जाँच पड़ताल की|
पुलिस कर सकती है पेट्रोल पम्प कर्मियों से पूछताछ……………..
दिन दहाड़े पेट्रोल पम्प मालिक से लूट की घटना हो जाने से पुलिस प्रशासन सकते में है| फिलहाल पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है| विजय गुप्ता के पम्प पर कुल दस सेल्समैन तैनात है| जिसमे नरेन्द्र, वीरेन्द्र व दिनेश निवासी अर्रापहाडपुर, राकेश निवासी नेकपुर, संजय निवासी सहसा हरदोई, राजवीर निवासी नेकपुर खुर्द के अलावा उमेश, रामकिशोर, शिवकुमार, कृपाल है|
पेट्रोल पम्प पर बीते दिन दो बजे से शनिवार दो बजे तक नरेन्द्र, दिनेश , राकेश, शिवकुमार तैनात थे|
पुलिस घटना में पम्प कर्मी या किसी परिचित की भूमिका संदिग्ध मान रही है| जिनसे पूंछताछ की जा सकती है|
पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में जांच शुरू हो गयी है| आरोपीयो को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा|