डा0 जेएम वर्मा पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कस सकती है शिकंजा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आये दिन अपने कारनामो के कारण विवादों में घीरे रहने बाले डाक्टर जेएनवर्मा एक बार फिर क़ानूनी पचड़े में फंस गये है| शहर के आवास विकास स्थित आर के हास्पिटल के संचालक डॉ जे एम वर्मा पर धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है| मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है|
अदालत के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने थाना नबाबगंज के ग्राम बलीपुर निवासी महेन्द्र पाल सिंह की ओर से डा0 जेएम वर्मा के विरूद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित महेंद्र के अनुसार उसके दाहिने गुर्दे में दर्द था| उसी दौरान उसने एक समाचार पत्र में आर के हास्पिटल में मुफ्त अल्ट्रासाउंड का विज्ञापन देखा तो उसने आकर डॉ जेएम वर्मा से सम्पर्क किया| डॉ वर्मा ने बताया की उसके गुर्दे में 25 एमएम की घातक पथरी है| सलाह दी की किसी भी कैंप में आकर आपरेशन करा लेना| पीड़ित महेन्द्र के अनुसार वह 6 मार्च 2014 को डाक्टर से पुन: मुलाकात की और अपनी अर्थित स्थित कमजोर होने की बात कही| जिस पर डॉ वर्मा ने उसका स्मार्ट कार्ड जमा करा लिया| महेन्द्र ने यह भी बताया की इसके साथ ही उन्होंने कई जांचे व आधा दर्जन एक्सरे भी कर डाले| इसके बाद डाक्टर ने उसके कहा की तुम्हारी पथरी काफी बढ़ी है उसमे लगभग 17 हजार रूपये का खर्च बता दिया|
डाक्टर जेएम वर्मा की राय से महेंद्र कैंप में भर्ती हो गया| मरीज महेन्द्र का आरोप हैं की डाक्टर ने उसकी पेशाव नली के सहारे एक प्लास्टिक की नली डाल दी जिससे उसे भयंकर दर्द शुरू हो गया| तकरीवन तीन माह के बाद उसने अपना उसने आवास विकास स्थित एक अन्य निजी नर्सिंग होम से सम्पर्क किया जिस पार्ट उस चिकित्सक ने बताया की आपरेशन नही किया गया बल्कि पथरी निकलने की जगह एक प्लास्टिक की नली डाल दी गयी जिससे दर्द शुरु हो गया| महेन्द्र ने डॉ जेएम वर्मा की शिकायत मुख्यचिकित्साधिकारी राकेश कुमार से की| सीएमओ ने मामले की जाँच की जिसमे डॉ जेएम वर्मा को इलाज में लापरवाह पाया गया और मरीज के स्मार्ट कार्ड से 17 हजार रुपये भी निकाल लिए|
महेन्द्र ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये एसपी को शिकायती पत्र दिया। लेकिन मामला शहर के एक नामी डाक्टर का होने के चक्कर में कोई कार्यवाही नही हुई लेकिन पीड़ित ने फिर भी हिम्मत नही हारी उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने महेन्द्र के ममाले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को तत्काल डॉ जेएम वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये| कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर आरोपी डाक्टर जेएम वर्मा के खिलाफ मरीज के साथ धोखाधड़ी कर मरीज के रुपये लेलेना और उसके इलाज में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में की रिपोर्ट दर्ज कर ली है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

सीएमओ ने जब जांच कराई तो पता चला कि डा0 वर्मा ने इलाज में लापरवाही बरती और मरीज के स्मार्ट कार्ड से 17 हजार रूपये निकाल कर ठगी की है।