युवती से छेड़छाड़ के आरोप में मनचले युवक को सड़क पर गिरा कर पीटा

Uncategorized

yuvakफर्रुखाबाद: एक मनचले युवक को एक युवती से छेड़छाड करना मंहगा पड़ गया जब युवती के भाईयो व मोहल्ले वालो ने युवक की जमकर खातिरदारी कर दी| स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया जा सका|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजन नगला निवासी एक युवक नेकपुर निवासी एक युवती को आते जाते कई दिनों से परेशान कर रहा था| गुरुवार की शाम तकरीवन सात बजे युवक ने हिम्मत का परिचय देते हुए युवती का हाँथ पकड़ लिया| जिस पर युवती अपना हाथ छुड़ा कर घर गयी और रो रो कर सारी घटना अपने परिजनों को बतायी| बड़ी संख्या में परिजन व अन्य मोहल्ले वाले एकत्र होकर उस युवक को तलाश करने निकले| युवक राजन नगला के निकट मिल गया फिर क्या था बीच सड़क पर युवक को गिरा कर उसकी जमकर खातिर की|
मारपीट होते देख भीड़ एकत्रित हो गयी| कुछ स्थानीय लोगो ने बीच बचाब कर दिया जिससे भीड़ ने उसे छोड़ दिया| फ़िलहाल उसके पिटने के दौरान लोगो ने मजनू की पिटाई का भरपूर लुफ्त उठाया| [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]