फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में दवाप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगई हुई है| जिलाधिकारी के आदेश के चलते नगर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन अस्पताल पर नजार रख रहे है| इसके बाद भी दवाप्रतिनिधि लोहिया अस्पताल में पंहुच कर डाक्टरों को अपनी धुट्टी पिलाने से बाज नही आ रहे| बुधवार को लोहिया अस्पताल के वाहन स्टैंड पर एक दवाप्रतिनिधि का विवाद हो गया जिसको लेकर दोनों में जमकर जूतमपैजार हो गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल के मुख्य गेट पर बीते कुछ दिनों से वाहन स्टैंड का ठेका हो गया है| जिस पर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने सख्त आदेश कर दिये थे की कोई भी निजी वाहन अस्पताल के अन्दर नही जायेगा| बुधवार को सुबह तकरीवन 11 बजे एक दवा प्रतिनिधि अपनी आया और उसने बाइक को अस्पताल को अन्दर ले जाने की बात कही स्टैंड कर्मियों ने कहा की पहले पैसे दो तभी मोटरसाईकिल अन्दर जाएगी जिस पर दोनों में विवाद बढ़ गया| दवाप्रतिनिधि की तरफ से भी कई लोग आ गये| दोनों तरफ से मोर्चा खुल गया| देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पंहुच गयी| जैसे तैसे मामले को कुछ लोगो ने शांत किया|