पुलिस सोती रही, चोरों ने लाखों के जेवर उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्दी की शुरूआत होने से चोरों की पौ बारह हो गई है| सर्दी के कारण सड़कों पर सन्नाटा रहता है और अधिकाँश गस्ती पुलिस भी सो जाती है| इसी माहुल का फायदा उठाकर चोर अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं|

थाना मऊदरवाजा के हथियापुर बाजार में चोरों ने बीती रात निर्भय होकर चोरी की बारदात की| कायमगंज मार्ग के किनारे अनबार खां के बाजार में आस्तिक ज्वैलर्स एवं रेडीमेट हॉउस की दुकान के शटर के ताले तोड़ दिए| शटर को काटकर चोर अन्दर घुस गए और लाकर को तोड़कर जेवरात व कीमती कपड़ों के पैकेट लेकर आराम से चले गए| दुकान के पीछे सुरेश चन्द्र के अरहर के खेत में चोरों ने कपड़ों के डिब्बे फेंक दिए और गठरी बांधकर चले गए| हथियापुर बाजार में पुलिस का पिकेट लगता है|

आज सुबह ६ बजे गोपी हलवाई ने चोरी होने की जानकारी दुकान मालिक को दी| नगर के मोहल्ला कूंचा भवानीदास निवासी गुरूदेव मिश्रा व हरिओम मिश्रा दुकान पर पहुंचे| फिंगर प्रिंट टीम ने नमूने लिए| हरिओम ने बताया कि चोर साढ़े तीन लाख कीमती सोना व चांदी के जेवरात तथा ३० हजार रुपये कीमती कपड़े ले गए| दोनों भाईओं ने १५ माह पूर्व ही बड़े अरमानों से दुकान खोली थी|

* बरौन निवासी इमरान खान ने बताया कि बीती रात कई बदमाश लूट-पाट करने के इरादे से गाँव के प्राथमिक स्वास्थय केंद्र परिसर में घुस गए थे| खाना बना रहे वरेली के मजदूरों के द्वारा टोके जाने पर वह लोग भाग गए|