सोलह पीसीएस का तबादला

Uncategorized

up police transferलखनऊ। प्रदेश सरकार ने आज 16 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें लखनऊ के एडीएम पूर्वी विद्या शंकर सिंह भी शामिल है। जिनको एडीएम वित्त एवं राजस्व बहराइच के पद पर भेजा गया है।

इनके अलावा संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन राजेंद्र प्रसाद-प्रथम को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, अपर निदेशक उद्योग कानपुर शकुंतला गौतम को अपर श्रमायुक्त कानपुर, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ चंद्र भूषण सिंह को संयुक्त सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, सचिव विकास प्राधिकरण वाराणसी सर्वज्ञ राम मिश्रा को संभागीय खाद्य नियंत्रण वाराणसी, संयुक्त निदेशक उद्योग मेरठ आभा गुप्ता को अपर आयुक्त फैजाबाद, एडीएम प्रोटोकाल वाराणसी सत्य प्रकाश शर्मा को सचिव विकास प्राधिकरण सहारनपुर, नगर मजिस्ट्रेट वाराणसी सुभाष चंद्र चौधरी को एडीएम रायबरेली, नगर मजिस्ट्रेट मेरठ मुरलीधर मिश्रा को एडीएम गाजीपुर, एडीएम महोबा सत्य प्रकाश राय को नगर मजिस्ट्रेट मेरठ, एडीएम बहराइच जितेन्द्र प्रताप सिंह को एडीएम पूर्वी लखनऊ, अपर आयुक्त फैजाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह को अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा, नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर विंध्यवासिनी राय को ओएसडी लोक सेवा आयोग इलाहाबाद तथा एडीएम आजमगढ़ बृज बिहारी पाण्डेय को नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर के पद पर भेजा गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]