अहमद हसन के रेल कूपन पर यात्रा करते पकड़े गए तीन गनर

Uncategorized

ahmad hasanलखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन के रेल कूपन पर यात्रा करते उनके तीन गनर पकड़े गये। बाद में इनसे जुर्माना वसूल कर तीनों को छोड़ दिया गया।

अहमद हसन के तीनों गनर कल रात कृषक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। कंट्रोल रूम की सूचना पर गोंडा में रात में छापा मारा गया। ट्रेन में चेकिंग के दौरान तीनों गनर को पकड़ा गया। इन तीनों ने जुर्माना भरा तो इनको रात में ही छोड़ दिया गया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]